नई दिल्ली. संसद का शीतकालीन सत्र जारी है, सोमवार को भी इसकी शुरूआत हंगामे के साथ हुई. लोकसभा शुरू होते ही विपक्ष ने मनमोहन सिंह के मुद्दे पर एक बार फिर से हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लेकर पीएम मोदी के द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर माफी की मांग कर रहा है. हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई थी.
वहीं राज्यसभा में भी हंगामे से शुरुआत हुई है. राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर यह सवाल खड़े किए हैं, नरेंद्र मोदी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
वहीं कांग्रेस ने राज्यसभा में आपराधिक नेताओं के खिलाफ कार्रवाई में देरी का मुद्दा भी उठाया और मांग की गई कि मामलों पर जल्द सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट बनाई जाए.