चंबा. केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार ने स्वछता के लिए न जाने कितनी ही योजनाएं चलाई हैं लेकिन इन योजनाओं से लोगों को कितना फायदा हो रहा है. यह तो लोगों को ही पता है.
अभी कुछ ही दिनों के बाद हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और नई सरकार का गठन भी हो जायेगा लेकिन चंबा में लोगों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है.
चंबा शहर के मुगला वार्ड की बात करें तो वहां पर पिछले कई सालों से सार्वजनिक शौचालय ना होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुगला बाजार में दर्जनों दुकानदार खुले में शौच करने के लिए मजबूर हो जाते हैं लेकिन नगर परिषद ने उनकी इस समस्या का अभी तक कोई भी समाधान नहीं कर पाया है.
स्वच्छता समस्याओं के बारे में मुगला वार्ड के स्थानीय दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने नगर परिषद को कई बार अवगत करवाया लेकिन अभी तक इस समस्या का हल नहीं किया गया है. जिसकी वजह से यहां के लोगों और दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
चाहिये सार्वजनिक शौचालय
लोगों ने बताया कि यहां पर सार्वजनिक शौचालय ना होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतें होती हैं. उन्होने बताया कि मुगला में बहुत सी दुकानें हैं और यहां-आने जाने वाले लोगों को भी सार्वजनिक शौचालय ना होने से उन्हें खुले में शौच के लिये मजबूर होना पड़ता है. लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि यहां पर जल्द शौचालय बनाये जायें और यहां आस-पास में सफाई व्यवस्था को भी ठीक किया जाये ताकि उन्हें किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े.