नई दिल्ली. मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) पर मूंगफली की खरीदारी एक-दो दिनों में शुरू कर दी जाएगी. गुरुवार को केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने गुजरात सरकार को समर्थन मूल्य योजना पर एक टन अतिरिक्त मूंगफली खरीदने की अनुमति दे दी है. मालूम हो कि राज्य सरकार ने चार टन मूंगफली खरीदने की अनुमति मांगी थी.
राज्य सरकार ने पुष्टि करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार ने आठ टन मूंगफली के ऊपर एक टन अतिरिक्त खरीद की अनुमति दे दी है. अतिरिक्त खरीदारी को आठ फरवरी से पहले पूरा कर लिया जाएगा.
गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फालडु ने कहा कि सरकार ने चार टन मूंगफली मूल्य समर्थन योजना पर खरीदने की अनुमति मांगी थी. फिलहाल सभी सरकारी भंडार गृह भरे हुये हैं, ऐसे में नये माल प्राइवेट वेयरहाउस में रखे जाएंगे. उन्होंने कहा कि इससे छोटे किसानों को फायदा होगा.
मालूम हो कि आठ टन का कोटा पूरे होने के बाद 22 जनवरी से मूंगफली की खरीद बंद कर दी गई है. पूर्व में राष्ट्रीय कृषि सहकारिता विपणन फेडरेशन (नाफेड) के माध्यम से खरीदारी की गई थी.