नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में होने 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार में कूद पड़े हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के तहत भाजपा के समर्थन में दो जनसभाओं को संबोधित किया. सुंदर नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से भाजपा को एक और मौका देने की अपील की है.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल के लोगों को धोखे में रखा और विकास नहीं होने दिया. सुंदरनगर में रैली करने के बाद पीएम मोदी सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी पंजाब के अमृतसर पहुंचे, जहां उन्होंने ब्यास स्थित राधा स्वामी सत्संग के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो से मुलाकात की.
क्या बोले मोदी?
पीएम मोदी ने कहा कि बीते दो-ढाई साल में दुनिया इतनी बड़ी महामारी से हिमाचल के लोगों ने मुकाबला किया है. भाजपा की सरकार में हिमाचल ने देश में सबसे पहले शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि देश, रक्षा साजो-सामान के मामले में आत्मनिर्भर बने. वो सेना के लिए हर खरीद में कमीशन चाहती थी, अपने नेताओं की तिजोरी भरना चाहती थी. आजादी के बाद देश का पहला घोटाला कांग्रेस ने रक्षा क्षेत्र में ही किया था. तब से लेकर जब तक कांग्रेस की सरकार रही, तब तक उसने रक्षा सौदों में जमकर दलाली खाई, हजारों करोड़ के घोटाले किए.
पीएम मोदी ने कहा कि 50 साल से ज्यादा हो गए, जब कांग्रेस ने गरीबी हटाओ की बात कही थी, ये वायदा किया था कि कांग्रेस पूरे देश से गरीबी हटाएगी. चुनाव होते गए, गरीबी हटाओ का नारा देकर कांग्रेस सरकार बनती गई, लेकिन देश से गरीबी नहीं हटी. झूठे वादे करना, झूठी गारंटी देना, कांग्रेस की पुरानी तरकीब रही है. किसानों को कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस किस तरह झूठ बोलती आ रही है, इसका गवाह पूरा देश रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा की पहचान है कि जो कहती है, वो करके दिखाती है. भाजपा जो संकल्प लेती है, उसकी सिद्धि करके दिखाती है. भाजपा ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का संकल्प लिया, उसे सिद्ध करके दिखाया. भाजपा ने राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया, आज अयोध्या में इतना भव्य राम मंदिर बन रहा है.
पीएम ने कहा कि कांग्रेस, हमारे फौजी साथियों को, हिमाचल में बड़ी संख्या में लोगों को झूठ बोलती रही. कांग्रेस 40 साल से देश के फौजियों को यह वादा करती आ रही थी कि वन रैंक वन पेंशन लागू करेंगे, लेकिन इतने सालों तक केंद्र सरकार रहने के बावजूद भी उसने कुछ नहीं किया. पीएम ने कहा कि कांग्रेस के लिए सरकार में आना, सरकार में रहना, राज-पाट चलाने जैसा ही रहा है. हिमाचल में, पहाड़ी राज्यों में तो कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ-भटकाओ की नीति पर चली है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग भाजपा सरकार की जोरदार वापसी की ठान चुके हैं. फौजियों की ये धरती, वीर माताओं की ये धरती, जब संकल्प ले लेती है तो उसे सिद्ध करके ही दिखाती है.
पीएम मोदी ने कहा कि अमृतकाल के इन वर्षों में हिमाचल में तेज विकास जरूरी है, स्थिर सरकार जरूरी है. मुझे खशी है कि हिमाचल के लोग, यहां के युवा, यहां की माताएं-बहनें इस बात को अच्छी तरह समझ रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के सुंदर नगर में हुंकार भरते हुए कहा कि इतनी जल्दी-जल्दी दवाइयां बदलने से बीमारी जाती नहीं है. हिमाचल में अब तक ऐसी ही गलती होती रही है. उसका परिणाम यह आया है कि यहां जो मुसीबतें हैं, इसके लिए किसी ने अपनी जिम्मेदारी नहीं ली. आपकी जो तकलीफे हैं, उसकी किसी ने जिम्मेवारी नहीं ली. उनको भी पता है कि पांच साल तक आए हैं तो क्या करना है. पांच साल बाद तो फिर सरकार बदल ही जाएगी. आप सरकार से जवाब मांगना चाहते हैं, आप उसको दोबारा मौका दीजिए, ताकि उसको लगे कि हिमाचल की जनता अच्छे काम को आशीर्वाद देती है. इस बार हिमाचल दोबारा भाजपा को लाने का फैसला करेगा. आपने मुझे दिल्ली में बिठाया है, मैं आपके लिए कुछ करना चाहता हूं, मुझे आगे पांच साल और सेवा का मौका दोगे न. इस धरती के बेटे के नाते मैं आपके लिए बहुत कुछ करूंगा. यहां भाजपा की सरकार बनाइए, ताकि मैं आपकी सेवा अच्छे से कर सकूं.
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का हिमाचल चुनाव बहुत खास है, क्योंकि इस बार 12 नवंबर को जो वोट पड़ेंगे, वो वोट केवल आने वाले 5 सालों के लिए नहीं है, इस बार 12 नवंबर को पड़ने वाला एक-एक वोट हिमाचल के अगले 25 साल के लिए विकास यात्रा तय करेगा. कुछ महीने पहले ही हिमाचल की स्थापना के 75 वर्ष हुए हैं, कुछ सप्ताह पहले ही भारत ने भी अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं, जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष मनाएगा, उसी के आसपास हिमाचल भी अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करेगा. इसलिए अगले 25 साल का यह कालखंड, बहुत अहम कालखंड है.
भावुक मन से श्याम शरण नेगी जी को सिर झुकाकर श्रद्धांजलि देता हूं
अमृत काल के इन वर्षों में हिमाचल में तेज विकास जरूरी है, स्थिर सरकार जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज जब मैं दिल्ली से आ रहा था तो आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम शरण सिंह नेगी जी के निधन की दुखद खबर मिली. उन्होंने दो दिन पहले भी पोस्टल बैलेट के जरिए वोट दिया था. जाने से पहले भी उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया. यह बात देश के हर नागरिकों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी. मैं बहुत ही भावुक मन से श्याम शरण नेगी जी को सिर झुकाकर श्रद्धांजलि देता हूं.
पीएम मोदी कुछ देर में मंडी के सुंदरनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए लोगों की भीड़ पहुंच चुकी है. रैली में शामिल होने आए एक शख्स ने कहा कि लोग यहां दूर-दूर से आए हैं. वे सभी रैली को लेकर काफी उत्साहित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की और उन्होंने डेरा का भी दौरा किया. माना जा रहा है कि पीएम मोदी के इस दौरे से हिमाचल के चुनाव पर भी काफी असर पड़ेगा, क्योंकि हिमाचल में भी बड़ी संख्या में इसके अनुयायी हैं.