हमीरपुर(भोरंज). उपमंडल भोरंज के गांव फाफन डाकघर सनेड में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. विधि चंद रविवार को खेत में लकड़ी काटने गया था. उनके साथ और भी लोग थे. वे घर में समारोह के लिए लकड़ियां काट रहे थे. सभी लोग घर आ गए, लेकिन विधि चंद अपने खेतों की तरफ चला गया. जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा.
मौके पर पुलिस को बुलाया गया. उधर, एसएचओ भोरंज राजीव कुमार लखनपाल ने बताया कि प्रथम दृष्टि में व्यक्ति का पांव फिसलने से हुई मौत लगती है. पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही पता चलेगा. मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेज दिया है.