सोलन. सोलन में लाखों की चोरियों को अंजाम देने वाले शातिर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए. इन चोरियों के मास्टर माईंड पति-पत्नी है. अपने कारनामों के बाद ये बंटी-बबली के नाम से कुख्यात हो गए हैं. दंपति सुनियोजित ढंग से चोरियों को अंजाम देते थे. दोनों हिमाचल के बिलासपुर के रहने वाले हैं. स्थानीय भाषा में बात करने पर लोग इन पर शक भी नहीं करते थे.
कुछ दिन पहले इन्होंने सोलन के चंबा घाट में करीबन 6 लाख के गहनों पर हाथ साफ़ किया था. आस पड़ोस के लोगों के द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर पुलिस ने गहन छानबीन के बाद शिमला में बनुटी से इन दोनों को गिरफ्तार किया. जिला पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने बताया कि दोनों पति-पत्नी बिलासपुर जिले के घुमारवी से है. पति का नाम कमल ठाकुर और पत्नी मधुबाला है. दोनों ने मिलकर सोलन में हाल ही में चोरी को अंजाम दिया है. इनदोनों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.