सुंदरनगर (मंडी). जिन का कोई नहीं होता उन के लिए भगवान धरती पर कोई न कोई सहारा के रूप जरूर भेज देते हैं. ऐसा ही सहारा बन कर सामने आये है सुंदरनगर रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल व देहरी वृद्ध के अध्यक्ष पदम सिंह गुलेरिया.
जैसे ही दोनों समाज सेवियों ने सुंदरनगर की जैदेवी निवासी वृद्ध महिलाओ की खबर मीडिया पर लगी देखी तो रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने देहरी वृद्ध आश्रम के अध्यक्ष पदम सिंह गुलेरिया से बात की और दोनों वृद्ध महिलाओं को आश्रम में जगह दिलाई. इससे दोनों बुजुर्ग महिलाओं ने राहत की सांस ली है. अब देहरी आश्रम में अपनों से ठुकाराये वृद्ध पुरुषों और महिलाओ की संख्या 17 हो गई है.
गौर हो कि जैदेवी बोढ़ल गांव निवासी 75 वर्षीय रंची देवी पत्नी स्वर्गीय कावरा और 76 वर्षीय बोढल निवासी चैत्री देवी ने अपनों के घर से निकाले जाने के बाद सालों से बीबीएमबी कॉलोनी में लोगों के घरों में काम कर पेट पाले.