कांगड़ा(धर्मशाला). धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा भवन में 9 से 12 जनवरी तक, चार दिनों के शीतकालीन सत्र का कार्यक्रम तय हो गया है. पहले दिन 9 जनवरी को सुबह11 बजे विधानसभा के नए विधायकों को शपथ दिलाई जायेगी. फिर 10 जनवरी को सुबह 11 बजे विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद दोपहर बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा.
11 जनवरी को सबसे पहले शोक उद्गार होगा इसके बाद शासकीय विधायी कार्यों के अलावा विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा भी होगी. सत्र के अंतिम दिन 12 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा होगी और प्रथम सत्र का समापन होगा.
उधर नई सरकार के स्वागत के लिए हिमाचल प्रदेश के दूसरे विधानसभा भवन तपोवन को सजाने संवारने का काम इन दिनों जोरों शोरों से चल रहा है. 9 से 12 जनवरी तक चलने वाले 13वी विधानसभा के प्रथम सत्र में हिस्सा लेने आ रही नई सरकार के स्वागत में कोई कमी न रह जाए इसके लिए जिला प्रशासन प्रशासन ने कदमताल कई दिनों पहले से ही शुरू कर दी थी.
हिमाचल की नई नवेली सरकार और नए मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तपोवन स्थित विधानसभा परिसर व धर्मशाला शहर को सजाने सवारने का कार्य जोरों शोरों से शुरू हो गया है. विधानसभा परिसर में रंग रोगन, बाग- बागीचों की कटाई-छंटाई सहित साफ-सफाई का काम जोरों से चल रहा है. इसके अंतिरिक्त सडक़ों को चकाचक करने व पुलों में रंग रोगन के साथ ही धर्मशाला शहर को भी दुलहन की तरह सजाया जा रहा है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री के ठहरने के स्थल सर्किट हाऊस सहित मंत्रियों के लिए बने नए भवन को भी सजाया जा रहा है. चीलगाड़ी स्थित सर्किट हाऊस के न्यू ब्लॉक में 22 कमरों का भवन बनकर तैयार है, जहां सीएम व उनके स्टाफ से लेकर मंत्रियों और सीपीएस के लिए ठहरने की व्यवस्था होगी.