नई दिल्ली. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने बुधवार को देश की सबसे आधुनिक राफेल फाइटर जेट (Rafale Fighter Jet) में उड़ान भरकर इतिहास रच दिया। उन्होंने हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन (Ambala Air Force Station) से यह सॉर्टी (Sortie) किया।
इस ऐतिहासिक उड़ान के दौरान ग्रुप कैप्टन अमित गेहानी (Group Captain Amit Gehani) पायलट थे, जो भारतीय वायुसेना की 17वीं स्क्वाड्रन “गोल्डन एरोस” (Golden Arrows) के कमांडिंग ऑफिसर (CO) भी हैं।
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह (Air Chief Marshal Amar Preet Singh) ने भी एक अन्य विमान में उड़ान भरकर राष्ट्रपति के राफेल जेट को एस्कॉर्ट किया। यह सॉर्टी करीब 30 से 35 मिनट तक चली।
राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को ही इस सॉर्टी की आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा था –
“भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हरियाणा के अंबाला जाएंगी, जहां वे राफेल विमान में उड़ान भरेंगी।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में राफेल की अहम भूमिका
यह उड़ान ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) में राफेल जेट्स ने निर्णायक भूमिका निभाई थी। यह ऑपरेशन भारत द्वारा 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के जवाब में चलाया गया था।
राष्ट्रपति मुर्मू की दूसरी फाइटर जेट उड़ान
इससे पहले, वर्ष 2023 में राष्ट्रपति मुर्मू ने असम के तेजपुर एयरबेस (Tezpur Air Force Station) से सुखोई-30 एमकेआई (Sukhoi-30MKI) फाइटर जेट में उड़ान भरी थी।
उन्होंने लगभग 30 मिनट तक आसमान में उड़ान भरते हुए ब्रह्मपुत्र नदी और तेजपुर घाटी (Tezpur Valley) का नज़ारा लिया था।
उनसे पहले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) और प्रतिभा पाटिल (Pratibha Patil) भी सुखोई-30MKI फाइटर जेट में उड़ान भर चुके हैं —
डॉ. कलाम ने 8 जून 2006 को
प्रतिभा पाटिल ने 25 नवंबर 2009 को पुणे के लोहेगांव एयरबेस (Lohegaon Air Force Base) से उड़ान भरी थी।
राफेल फाइटर जेट की खासियतें (Rafale Jet Features)
भारत ने फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन (Dassault Aviation) से 36 राफेल जेट्स की खरीद 2016 में की थी। यह मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट (Multirole Fighter Aircraft) वायुसेना की ताकत को कई गुना बढ़ा देते हैं।
राफेल जेट्स में कई अत्याधुनिक फीचर्स हैं
Meteor Air-to-Air Missiles – लंबी दूरी के लक्ष्यों को भेदने की क्षमता
SCALP Cruise Missiles – ज़मीन पर दुश्मन के ठिकानों को तबाह करने में सक्षम
Advanced Radar System – हर मौसम में निगरानी और हमले की क्षमता
Multirole Capability – एयर सुपरियोरिटी, ग्राउंड अटैक और रिकॉनेसेंस (Reconnaissance) मिशन में दक्ष
राफेल विमानों ने भारत की डिफेंस पोजिशन (Defense Posture) को क्षेत्रीय स्तर पर और मज़बूत किया है।
