रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर पहुंचीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने गोंडी बोली में अभिवादन के साथ अपनी बात की शुरुआत की. कहा कि, उनके परिवार का बस्तर से विशेष लगाव रहा है. वह यहां पर पहली बार आई हैं, लेकिन बचपन से बस्तर के बारे में, यहां के लोगों के संघर्ष के बारे में सुनती आई हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा की 15 साल की सरकार ने बस्तर के लोगों को निर्भर बनाया, आत्मनिर्भर नहीं.
भाजपा सरकार में सिर्फ शोषण था
लालबाग मैदान में हो रहे सम्मेलन में प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 65 वनोपज के लिए एमएसपी दे रही है. पांच लाख लोगों को वनअधिकार पट्टे दिए. धान की सबसे ज्यादा एमएसपी 2,660 रुपए यहां मिल रही है. सरकार ने आपको आत्मनिर्भर बनाया है. भाजपा की सरकार में सिर्फ शोषण था. भाजपा के शासनकाल में गौमाता सड़कों पर घूमती थीं. कांग्रेस की सरकार आई तो गौमाता के लिए गौठान बनाए गए. अब यह मॉडल पूरे विश्व में चर्चित है.
आपको पहचानना है, आपका भरोसा किस पर
उन्होंने कहा कि, यूपी में गौमाता सड़कों पर घूमती हैं. वहां बताती हूं कि छत्तीसगढ़ में देखिए, इनके लिए कितनी अच्छी योजना बनाई गई है. प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी ने अपने 15 साल के भ्रष्टाचार को भुगता है. उन्होंने कहा कि सामने दो मिसाल हैं एक पिछली सरकार की है, जिसने आपसे सिर्फ लूटा है और दूसरी सरकार, जो आपको सब दे रही है. अब आपको पहचानना है कि आपका भरोसा किस पर है.

आज बस्तर ब्रांड बन गया
प्रियंका गांधी ने कहा कि, आज बस्तर एक ब्रांड बन गया है. देश में ही नहीं विदेश में भी यहां के उत्पादों का उपयोग हो रहा है. मेरी दादी कहती थीं कि सबसे अच्छी संस्कृति आदिवासी की होती है, क्योंकि आप लोग प्रकृति का नुकसान किए बिना जीवन यापन करते हैं. उन्होंने कहा कि, आप लोग हस्तशिल्प के जरिए और दूसरे कामों से अब कमा रहे हो. महिलाएं कमा रही हैं. जब हम कमाती हैं तो हमारे में आत्मविश्वास आता है कि हम भी परिवार में कुछ कमाकर लाई हैं.

भूपेश जी कभी नकारात्मक बातें नहीं करते
प्रियंका गांधी ने कहा कि, जब भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मिलने के लिए आते हैं, कभी नकारात्मक बातें नहीं करते. हमेशा नई और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि, वह बहुत से नेताओं से मिलती हैं, लेकिन लोगों के लिए कुछ बेहतर करने का निश्चय बघेल जी में देखती हूं, उतना किसी में नहीं दिखता, इससे पहले प्रियंका गांधी दिल्ली से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ जगदलपुर पहुंची. यहां उन्होंने सबसे पहले मां दंतेश्वरी के मंदिर में पूजा अर्चना की.


गांधी-नेहरू परिवार के बस्तर संस्मरण की फोटो प्रदर्शनी
सम्मेलन में नेहरू-गांधी परिवार के बस्तर से जुड़े संस्मरणों की फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई है. फोटो प्रदर्शनी लगाने का उद्देश्य आदिवासियों और बस्तर से नेहरू गांधी परिवार के संबंधों के बारे में युवा पीढ़ी को जानकारी देना है. प्रदर्शनी के लिए पुरानी तस्वीरों का संग्रह किया गया है. लालबाग मैदान जहां पंडित जवाहर लाल नेहरू ने सम्मेलन को संबोधित किया था. उसी स्थल के समीप प्रियंका गांधी के लिए मंच तैयार किया गया.