नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच छिड़ी आर-पार की लड़ाई में अब एक नया मोड़ आया है. इस दंगल के सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद WFI प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई है. लेकिन केस दर्ज होने के बाद भी पहलवानों का धरना जारी है.
पहलवानों को समर्थन देने जंतर मंतर पहुंचीं प्रियंका गांधी
देश को पदक दिलाने वाले एथलीट बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग उठा रहे हैं. इस बीच शनिवार सुबह पहलवानों के धरने में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी पहुंची. दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचकर प्रियंका गांधी ने धरना दे रहे पहलवानों से मुलाकात की. उन्होंने पहलवानों से बातचीत की. उसके बाद उन्हें न्याय का भरोसा दिया.
WFI प्रेसिडेंट पर पोक्सो एक्ट में भी दर्ज हुई प्राथमिकी
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ पोक्सो एक्ट और दूसरा केस छेड़खानी की धाराओं के तहत दर्ज की गई है. बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों में एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर दायर याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.
एसजी मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि हमने एफआईआर दर्ज करने का फैसला किया है, हम इसे आज दर्ज करेंगे. सूत्रों के मुताबिक अब दिल्ली पुलिस सभी पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी. अगर जरूरत पड़ी तो कुछ बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाई जा सकती है.
प्रियंका गांधी ने मुलाकात के बाद उठाई इस्तीफे की मांग
पहलवानों से मुलाकात के बाद कांग्रेस महासचिव ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई. साथ ही उन्होंने भाजपा सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग भी उठाई. पहलवानों से प्रियंका गांधी की मुलाकात का वीडियो कांग्रेस ने ट्विटर पर शेयर किया है. प्रियंका ने कहा कि बृजभूषण के पद पर रहते निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है.
पहलवानों से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर 2 FIR दर्ज हुई हैं तो उसकी किसी को भी कॉपी नहीं मिली है. किसी को नहीं मालूम कि उस FIR में क्या लिखा है. इस शख्स पर गंभीर आरोप हैं, तो पहले उनको पद से हटाएं.