नई दिल्ली. घरेलू मैचों में जयपुर पिंक पैंथर के हार का सिलसिला जारी है. सवाई मान सिंह स्टेडियम में बुधवार को हुए मैच में हरियाणा स्टीलर्स के हाथों उसे 37-27 से हार का सामना करना पड़ा. अपने ही घर में जयपुर की यह लगातार चौथी हार है.
हालांकि जयपुर पिंक पैंथर ने अच्छी शुरुआत की और शुरुआत के 8 मिनट में 5-3 की बढ़त बना ली. लेकिन 10 मिनट होने के बाद 5-5 पर स्कोर बराबर हो गया. इसके बाद हरियाणा ने बढ़त बना ली और जयपुर को ऑल आउट करते हुए बढ़त और मज़बूत कर स्कोर 16-12 कर लिया.
दूसरे हाफ़ में हरियाणा का दम दिखा. जयपुर की टीम एकबार फिर 35वें मिनट में ऑल आउट होकर 33-21 से पिछड़ गई. जिसके बाद उसे 37-27 से हार नसीब हुई.
दिल्ली की एक और हार

वहीं बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली के बीच खेले गए मुक़ाबले में बेंगलुरु ने दिल्ली को 35-32 से हरा दिया. बेंगलुरु बुल्स की ओर से रोहित कुमार और अजय कुमार ने ही मिलकर 22 अंक जुटाए. रोहित ने 12 अंक तो वहीं अजय कुमार ने 10 अंक हासिल किए. इस सीज़न में यह दिल्ली की 15वीं हार थी.
दबंग दिल्ली की ओर से रोहित बालियान ने 11 अंक जुटाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत की पटरी पर लाने में नाकामयाब रहे. दिल्ली की हार का सिलसिला लगातार जारी है. दबंग दिल्ली 21 मैचों में 37 अंको के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है.