नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में ‘जंगल सफारी’ पर जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन पर तंज कसा है। पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी को राजनीति से ज्यादा “पार्टी और पर्यटन” की चिंता है।
‘LoP यानी Leader of Partying’: BJP का तंज
BJP प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा कि LoP का मतलब राहुल गांधी के लिए Leader of Paryatan (Tourism) और Partying है। जब बिहार में चुनाव चल रहे हैं, तब वे जंगल सफारी पर छुट्टियां मना रहे हैं। यही हैं उनकी प्राथमिकताएं।
उन्होंने आगे लिखा कि जब कांग्रेस चुनाव हारेगी, तब वो Election Commission पर आरोप लगाएगी और “H-Files (Holiday Files)” पर PowerPoint प्रेजेंटेशन देगी। पूनावाला ने एक हिंदी शेर के साथ राहुल गांधी पर कटाक्ष किया “ता-उम्र कांग्रेस ये गलती करती रही, धूल चेहरे पे थी, कांग्रेस आईना साफ करती रही।”
राहुल गांधी का पचमढ़ी दौरा
राहुल गांधी शनिवार को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले स्थित मशहूर हिल स्टेशन पचमढ़ी पहुंचे, जहां कांग्रेस जिला अध्यक्षों के लिए एक ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया गया था। रविवार सुबह उन्होंने करीब 6:15 बजे रविशंकर भवन से निकलकर ओपन जीप में जंगल सफारी का आनंद लिया। वे लगभग 10 किमी दूर पनरपानी गेट तक गए और फिर लौट आए।
चुनाव आयोग पर फिर साधा निशाना
इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग (ECI) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) का मकसद “vote theft (वोट चोरी)” को छिपाना और उसे संस्थागत रूप देना है।
राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने हरियाणा में एक प्रेजेंटेशन दिया था। वहां 25 लाख वोट चोरी हुए हर 8 में से 1 वोट चोरी हुआ। उसी डेटा को देखकर मुझे पूरा यकीन है कि यही सिस्टम मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी लागू किया गया।
उन्होंने आगे कहा कि अब उनके पास और सबूत हैं, जिन्हें वे धीरे-धीरे सार्वजनिक करेंगे। PM मोदी, अमित शाह और CEC पर आरोप राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर “संयुक्त साज़िश” के तहत काम करने का आरोप लगाया। “मेरी समस्या ये है कि आज लोकतंत्र और डॉ. अंबेडकर का संविधान खतरे में है। मोदी जी, अमित शाह जी और ज्ञानेश जी एक ‘जॉइंट पार्टनरशिप’ में काम कर रहे हैं, जिससे भारत माता को नुकसान पहुंच रहा है,” उन्होंने कहा।
