नई दिल्ली. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बुधवार को धन्यवाद भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार की नाकामियों को उजागर किया. पीएम मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मीडिया से बात करते हुए मोदी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मोदी जी भूल गए हैं कि अब वह देश के प्रधानमंत्री हैं.
राहुल ने कहा कि ये देश आपसे सवाल करता है और आपको देश का पीएम होने के नाते सभी सवालों का जवाब देना चाहिए. हम सभी उनका भाषण सुनना चाहते थे, हमारे कई सवाल हैं जिनमें आंध्र प्रदेश का मुद्दा था और राफेल डील का मुद्दा था. राफेल डील में कुछ ना कुछ तो गलत हुआ है.
उन्होंने कहा कि पीएम लोकसभा में 1 घंटे से ज्यादा बोले लेकिन राफेल डील पर कुछ भी नहीं कहा. राहुल ने एक के बाद एक सवाल दागे. राहुल गांधी ने पहले सवाल में पूछा कि क्या आपने पेरिस जाकर खुद राफेल डील बदली है? दूसरे सवाल में पूछा कि क्या आपने सुरक्षा मामलों में कैबिनेट से मंजूरी ली? वहीं तीसरे और आखिरी सवाल में राहुल ने पूछा कि राफेल डील का सौदा कितने में किया?
राहुल ने रोज़गार पर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि पीएम ने देश को एक साल में 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. किसानों की मदद के बारे में मोदी जी सिर्फ बंबू और मधुमक्खी की बात करते हैं.