नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं. यह दौरा आने वाले दिनों में तय हो सकता है. राहुल गांधी ने यह बात मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू से मुलाकात के दौरान कही है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को दिल्ली दौरे के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात की और इस दौरान प्रदेश के हालात पर चर्चा की.
इस दौरान उन्होंने बताया कि बरसात की वजह से हुए नुकसान का असर प्रदेश के पर्यटन कारोबार पर भी पड़ा है. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद दिल्ली में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने हिमाचल में बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाने की इच्छा जाहिर की है. साथ ही राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ प्रभावितों तक पहुंचे और उनकी मदद करें.
सरकार राहुल गांधी के सुझावों को अपनी योजनाओं में शामिल करेगी
पर्यटन कारोबार को दोबारा स्थापित करने को लेकर राहुल गांधी से बातचीत हुई है. इसमें उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई अहम सुझाव दिए हैं. राज्य सरकार राहुल गांधी के इन सुझावों को अपनी योजनाओं में शामिल करेगी. सीएम सुक्खू ने बताया कि आगामी दिनों में बजट में यह सुझाव लाए जाएंगे और इन्हें प्रदेश में लागू किया जाएगा.
राहुल गांधी ने कहा है कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद देने की जरूरत है. इसके लिए बड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है.
सीएम सुक्खू के दिल्ली दौरे से राजनीतिक हलचल
मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे की हलचल राजनीतिक गलियारों में भी खूब है. प्रदेश में तीन मंत्रियों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही निगम और बोर्ड में खाली चेयरमैन के पद पर ताजपोशी का भी बड़े पदाधिकारी इंतजार कर रहे हैं. हालांकि बीते दिनों प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने संगठन के उन नेताओं को मौका देने की बात कही है, जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के तय उम्मीदवार की जीत के लिए त्याग किया था.