मंडी (सरकाघाट). अंडर 14 छात्राओं की प्रादेशिक खेल कूद प्रतियोगिता में खेल के तीसरे दिन भी बारिश ने खलल डाला. लेकिन आयोजकों को कुछ मैच करवाने में सफलता मिल गई. कल सेमीफाइनल मुकाबले हुए, जिनमें बैडमिंटन के सेमीफाइनल मुकाबले में शिमला और सिरमौर के बीच मैच हुआ. जिसमें शिमला ने सिरमौर को हराया. जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मंडी को ऊना ने शिकस्त दी.
इस प्रकार अब फाइनल मुकाबला ऊना और शिमला के बीच होगा.बास्केटबॉल में पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मंडी ने हमीरपुर को हराया. जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सिरमौर ने चंबा को शिकस्त दी.
वहीं खो खो में सोलन और मंडी के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें मंडी ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना ली. दूसरा मुकाबला सिरमौर और बिलासपुर जिले में हुआ. जिसमें सिरमौर ज़िला भी सेमीफाइनल मुकाबले में पहुँचा. कबड्ड़ी में कुल्लू औऱ बिलासपुर जिले में मुकाबला हुआ. जिसमें कुल्लू ने बिलासपुर को हरा कर सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई. दूसरे मुकाबले में सिरमौर ने शिमला को मात दी.
वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला शिमला और ऊना जिला के बीच हुआ. जिसमें कड़े मुकाबले में शिमला ने 3- 1 सेटो से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया.जबकि बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में शिमला ने ऊना को हराकर चैंपियनशिप जीती. खेल प्रशिक्षक हुकम चन्द ठाकुर ने बताया कि अन्य खेलों के फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले कल होंगे.