जयपुर: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत के बाद अब मुख्यमंत्री पद को लेकर लगातार मंथन जारी है. ऐसे में सीएम फेस पर चल रहे सस्पेंस के बीच मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की लिस्ट लंबी होती जा रही है.
इनमें सबसे पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का है. इसके बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, बाबा बालक नाथ, राज्यवर्धन सिंह, दीया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा ओम बिरला, ओम माथुर, सुनील बंसल के साथ निंबाराम का नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल है.
जानकारी के अनुसार इन नामों के अलावा भी किसी अन्य नाम पर मोहर लग सकती है. केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री बनाने के लिए मंथन कर रहा है. हालांकि, राजस्थान में मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री का नाम मोदी मैजिक से ही सामने आएगा. राजस्थान में सरकार बनने से पहले पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे, उसके बाद विधायक दल की बैठक होगी और उस विधायक दल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा?
राजे ने जेपी नड्डा से की मुलाकात
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चुनाव जीतने वाले सभी विधायकों को अपने घर खाने पर बुलाया था. इस निमंत्रण में 35 से अधिक विधायक राजे के घर पहुंचे थे. इसे सियासी गलियारों में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है.
साथ ही बुधवार की रात पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंची थीं. यहां राजे ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मीटिंग के दौरान वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह भी उनके साथ रहे. डेढ़ घंटे चली इस बैठक को राजस्थान के मौजूदा सियासी हालात को देखते हुए काफी अहम माना जा रहा है.