परागपुर (कांगड़ा). राजस्थान की सुप्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा मोटरसाईकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड टपूकड़ा (अलवर) राजस्थान ने प्रदेश भर के 83 युवाओं को रोजगार दिया है. उक्त कंपनी द्धारा देश के प्रथम धरोहर गांव परागपुर में स्तिथ मॉडर्न आईटीआई परागपुर के प्रांगण में प्रदेश भर की विभिन्न आईटीआईयों के प्रशिक्षणार्थीयों को नौकरी देने के लिए कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन किया था.
जिसमें फिटर , मैकेनिक मोटर व्हीकल , टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर और पेंटर ट्रेडों से सम्बंधित तकरीबन 170 युवाओ ने नौकरी की चाह में अपनी अपनी उपस्थित दर्ज करवाई. यह जानकारी देते हुए मॉडर्न आईटीआई परागपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर सुरजीत ठाकुर ने बताया कि इस रोजगार मैले में प्रदेश भर के 83 युवाओं को नौकरी मिली हैं.
वहीं राजस्थान की सुप्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा मोटरसाईकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से इन युवाओं का इंटरव्यू लेने आये कंपनी के कर्मचारी मुल्ला राम, रविन्द्र सिंह व जितेंद्र सिंह ने सामूहिक रुप से बताया कि इस रोजगार मैले में चयनित 83 युवाओं को कंपनी की ओर से 16 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी और ड्यूटी के समय अन्य सुविधाएं कंपनी की ओर से प्रदान की जायेगी. उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं की ज्वाइनिंग 31 जनवरी को टपूकड़ा (अलवर) राजस्थान में की जाएगी.