सुजानपुर(हमीरपुर). सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने कहा की पंचायत बनाल से गरखड़ के लिए रास्ते का निर्माण जल्दी ही करवाया जाएगा. इसके साथ ही गरखड़ में जो ट्रांसफॉर्मर लगना है उसे भी शीघ्र लगवाया जाएगा. बनाल में जनता की समस्याएं सुनते हुए विधायक ने कहा कि हर पंचायत में पहले साल दो कार्य किए जाएंगे. इसके बाद अन्य कार्य दूसरे साल में करने हैं. उन्होंने कहा कि गरखड़, धनोटू, बालग और सरोल गांव के लिए रास्तों का निर्माण करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
यह भी पढ़ें – राजेन्द्र राणा ने अनुराग ठाकुर और प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, बदले की कार्यवाही में न गंवायें 5 साल
विधायक ने कहा कि क्षेत्र वासियों के लिए सभी कार्य प्राथमिकता के तौर पर निपटाए जाएंगे. विधायक का पंचायत में पहुंचने पर पूर्व प्रधान ओमप्रकाश ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान विधायक ने धनोटू सरोल भटेर बलग करथोल व पनोह आदि गांव के लोग मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में जो जीत उनके नाम पर दर्ज हुई है उसके पीछे क्षेत्र के लोगों का विशेष सहयोग रहा है. इसे वह कभी भुला नहीं पाएंगे.
ये भी पढ़ें – राजेंद्र राणा ने निभाया अपना वादा, तीन पंचायतों को दिए 11 लाख