नई दिल्ली. गुजरात चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, हमले भी तेज हो गए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवा नेता को विकास नहीं दिख रहा उन्हें इंसोनिया की बीमारी है, जिसकी वजह से उन्हें मति और दृष्टि भ्रम हो रहा है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि आखिर विकास कैसे पागल हो सकता है. बीजेपी के हिसाब से विकास डेवलपमेंट है, जबकि कांग्रेस के हिसाब से विकास एक व्यक्ति विशेष, यही वजह है कि कांग्रेस के हिसाब से विकास पागल हो गया है. उन्होंने कहा कि विकास कभी धीमा हो सकता है, कभी तेज हो सकता है पर विकास पागल कैसे हो सकता है. कोई यह कह दे कि विकास पागल है तो यह कहने वाले को क्या कहा जाए.’
राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी लगातार गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान ‘विकास पागल हो गया है’ का नारा दे रहे हैं.