रांची. ठंड बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन और नगर निगम ने बेघर लोगों को सर्दी से बचाने के प्रयास शुरू कर दिये हैं. इसके लिये कंबल बांटे जा रहे हैं और जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है.
रांची के उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि ठंड को देखते हुये अबतक शहर में 40 हजार से अधिक कंबल बांटे गये हैं. इसके साथ ही 32 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में सर्किल ऑफिसर को ठंड से बचाने के लिये व्यवस्था करने की जिम्मेवारी दी गई है.
नगर निगम भी ठंड से बचाने के लिये रैन बसेरों में कंबल और अलाव की व्यवस्था कर रहा है. शहर में दिन में धूप होने के बावजूद भी रात को ठंड बढ रही है. मौसम विभाग ने नये साल में धूप खिले रहने का अनुमान लगाया है.