सोलन. कोटखाई में हुई छात्रा से दरिंदगी और हत्या ने दिल्ली की निर्भया कांड की यादों को ताज़ा कर दिया है. इस खबर को लेकर अब राजनीति भी होने लगी.
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता रितु सेठी ने इसका जिम्मेवार कांग्रेस को ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस जान-बूझ कर इस मामले को टाल रही है. वह शायद किसी को बचाना चाहती है इसीलिए सीबीआई जांच करवाने से मना कर रही है. छात्रा से हुई दरिंदगी के मामले पर मुख्यमंत्री संजीदा नहीं दिख रहे है. इस घटना को बीते कई दिन हो चुके है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस इस मामले की जांच ठीक से नहीं कर रही है इसलिये अब यह मामला सीबीआई को सौंप देना चाहिये।
उन्होने मुख्यमंत्री पर सीधा सवाल उठाते हुए कहाकि उन्हे किसी ‘अपने व्यक्ति’ के चपेट में आने का डर है. उन्होने राज्यपाल से मांग करते हुए कहाकि इस सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए और ‘जनता की अदालत’ में न्याय मांगा जाए. एक मासूम छात्रा के साथ हुए ऐसे अपराध के बारे में जो भी सुनता है वह दोषियों को फांसी की सज़ा देने की बात करता है लेकिन पुलिस, जघन्य अपराध करने वालों तक पहुंच ही नहीं पा रही है.
इस घटना पर, राज्य में राजनैतिक बवाल चरम पर पहुंच रहा है और न्याय मिलने की आस अब भी कोसों दूर है.