नई दिल्ली. सोमवार को Lok Sabha में Question Hour के दौरान एक बार फिर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी छाई रही। Special Intensive Revision (SIR) of voter list in Bihar को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने सदन की कार्यवाही को बाधित किया। Lok Sabha Speaker Om Birla ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए Leader of Opposition Rahul Gandhi को सीधे तौर पर संबोधित किया।
उन्होंने कहा, “माननीय नेता प्रतिपक्ष, अपने दल के नेताओं को समझाइए कि जनता ने उन्हें सदन में तख्तियां लहराने या पर्चियां फेंकने के लिए नहीं भेजा है।” Speaker ने सवाल उठाया कि बार-बार Question Hour को क्यों बाधित किया जा रहा है।
Om Birla का सवाल – “क्या आप Operation Sindoor पर चर्चा नहीं चाहते?”
सदन की बैठक शुरू होते ही जैसे ही Question Hour की शुरुआत हुई, विपक्षी सांसदों ने ‘SIR वापस लो’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर Om Birla ने कहा, “आप लोग तो खुद Operation Sindoor पर चर्चा की मांग कर रहे थे। अब जब सरकार तैयार है, तो आप चर्चा से पीछे क्यों हट रहे हैं?”
उन्होंने आगे कहा, “क्या आप सच में संसद को बाधित करना चाहते हैं? क्या आप नहीं चाहते कि जनता के सवालों पर बहस हो?”
“सदन की गरिमा गिर रही है” – Speaker ने जताई नाराजगी
Lok Sabha Speaker ने सदन में हो रही व्यवधान की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि कुछ सांसद deliberate disruption कर रहे हैं और यह संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। Birla ने कहा, “सदन सबका है और यह देश की 140 करोड़ जनता की आवाज है। प्रश्नकाल का महत्व है और उसे चलने देना चाहिए।”
उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया और जनता यह जानना चाहती है कि क्या विपक्ष की रणनीति सदन की कार्यवाही को जानबूझकर बाधित करने की है।