कांगड़ा(इंदौरा). मोहटली रैम्प रेलवे फाटक के पास रविवार को एक साधु की लाश मिली है. डमटाल पुलिस चौकी के प्रभारी कुलदीप कुमार शर्मा ने बताया कि मोहटली रैंप पर दुकानदार कैलास ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस की दुकान के बाहर एक साधु की लाश पड़ी है.
साधु की उम्र 50 साल
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नूरपुर भेज दिया. मृतक की पहचान के लिए नूरपूर अस्पताल मे 72 घंटे के लिए शव को रखा जाएगा. मृतक साधु की उम्र करीब 50 साल है. अगर किसी को इसके बारे में कोई जानकारी है तो डमटाल चोकी में आकर संपर्क करें.