हमीरपुर (बड़सर). उपमंडल बड़सर के अंतर्गत सलौणी-गलोड़ सड़क पिछले एक सप्ताह से बंद पड़ी है. सड़क पर पेवर टाइलें बिछाने के कार्य के कारण मार्ग को बंद कर दिया गया है. सड़क बंद होने से क्षेत्र की करीब एक दर्जन पंचायतों के लोग प्रभावित हो रहे हैं.
लोगों को मैहरे से ऊना जाने के लिए वाया ब्याड़ होकर जाना पड़ रहा है, जबकि भोटा-हमीरपुर जाने के लिए वाया गलोड़ नाल्टी या फिर वाया धनेड़ होकर जाना पड़ रहा है. लोगों ने विभाग से मांग की है कि ठेकेदार को टाइलें लगाने के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए जाएं.
सलौणी कस्बे के गलोड़ चौक से लेकर डाकघर कार्यालय तक लोक निर्माण विभाग ने पेवर टाइलें बिछाने का कार्य शुरू कर रखा है. करीब दो सौ मीटर दायरे में टाइलें लगाने के लिए ठेकेदार ने आठ से 28 फरवरी तक सड़क बंद रखने की विभाग से अनुमति ली है.
क्षेत्र के लोगों ने विभाग से मांग की है की जब तक सलौणी गलोड़ सड़क पर टाइलें लगाने का कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक विकल्प के तौर पर पुराने लिंक रोड को व्यवस्थित किया जाए. इस संबंध में लोक निर्माण विभाग बड़सर के सहायक अभियंता अरविंद लखनपाल का कहना है कि ठेकेदार को बीस दिन में कार्य निपटाने का समय दिया है.
उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानी को देखते हुए उसे शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए जाएंगे. अरविंद ने कहा कि विकल्प मार्ग को भी दुरुस्त करवा दिया जाएगा.