ऊना(चिन्तपूर्णी). कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ग्राम पंचायत सलोई के उपप्रधान संदीप शर्मा को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिंतपूर्णी का ब्लॉक उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. ब्लॉक अध्यक्ष अधिवक्ता विकास कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि संदीप शर्मा की पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी देखते हुए उन्हें उपाध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है.
वहीं संदीप शर्मा ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कांग्रेस पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है वह पूरी मेहनत और निष्ठा से पार्टी को मजबूत कराने के लिए कार्य करेंगे तथा पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे.
उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए चिन्तपूर्णी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह जम्वाल, अध्यक्ष विकास कश्यप, जिला प्रधान वीरेंद्र धर्माणी, पूर्व विधायक कुलदीप कुमार और प्रदेश अध्यक्ष सुखविन्द्र सिंह सुखु का विशेष रूप से धन्यवाद किया है.