बारां. आचार्य सिद्धान्तसागर महाराज की सुशिष्या गणिनी संगममति माताजी संसघ बारां नगर पहुंचीं. जैन समाज के सदस्य उत्साह एवं जयकारों के साथ माता को बारां नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए जैन जोडला मन्दिर लेकर आये. जैन जोडला मन्दिर पर जैन समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार सोनी के नेतृत्व में प्रबन्ध कार्यकारिणी द्वारा गुरू मां से वर्षायोग (चतुर्मास) हेतु निवेदन किया गया. माताजी ने ज्ञान गंगा प्रवाहित की. वे ससंघ जैन जोडला मन्दिर के सामने स्थित सन्त निवास में रहेंगी. उनके सानिध्य में 23 से 25 जून को जैन जोडला मन्दिर में वेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा. वेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रतिष्ठाचार्य पं. उदयचन्द कोटा के निर्देशन में व सुनिल कुमार जैन, कोलारस की मधुर धुनों के साथ पूरा होगा.