मंडी. दीपावली का त्यौहार नजदीक है हम जहां इस त्योहार को बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाते हैं वहीं इस दौरान हम प्रदूषण भी फैलाते हैं. हम विदेशी वस्तुओं का भी बड़े स्तर पर इस्तेमाल करते हैं. पटाखों का कम से कम और देशी वस्तुओं का अधिक इस्तेमाल हो सके इसके लिये स्कूली बच्चों ने जागरूकता फैलाने का काम शुरू किया है.
तल्याहड़ में उजाला पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्कूल परिसर में दो हजार दीपों को रंग करके उन्हें सुंदर और आकर्षक बनाया गया है. इसके बाद बच्चों ने मंडी के जिला मुख्यालय जाकर सभी प्रशासनिक अधिकारियों को ये दिये भेंट के रूप में दिये.
बच्चों ने प्रशासनिक अधिकारियों से दीपावली के दौरान इन दियों को जलाने के लिये कहा है. बच्चों ने विदेशी वस्तुओं का कम से कम इस्तेमाल करने की अपील की है. स्कूल की एमडी निशा भारद्वाज ने बताया कि स्कूली बच्चे सामाजिक सरोकार को लेकर पूरी तरह से सजग हैं और समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेते रहते हैं. वहीं स्कूली बच्चों ने सभी से दीपावली पर पटाखों के प्रदूषण से दूर रहने का निवेदन भी किया है.