राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राजनीतिक दलों से चर्चा के लिए तीन सदस्यों की एक समिति बनाई है. इस समिति के सदस्य वित्त मंत्री अरुण जेटली,गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू को शामिल किया गया है. चुनाव आयोग के द्वारा राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा 17 जुलाई को की गई है,वहीं इसके परिणाम 20 जुलाई को आयेंगे. राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को ख़त्म हो रहा है.
चुनाव आयोग के द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि 28 जून है और नामांकन पत्रों की जाँच 29 जून को होगी. वहीं नाम वापस लेने की अंतिम तिथि एक जुलाई है. आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. वहीं विपक्षी दल भी भाजपा के उम्मीदवार नाम के इंतजार में बैठे हुए है.
स्त्रोत – विभिन्न ख़बरों से पढ़कर तैयार