शिमला. उद्योग मंत्री विक्रम सिंह तथा वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के उस बयान की निंदा की है. जिसमें उन्होंने राज्य की खराब वित्तीय स्थिति के लिए पूर्व भाजपा शासन को जिम्मेदार ठहराया है. प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के वित्तीय कुप्रबन्धन, असुनियोजित तथा अनावश्यक खर्च के कारण आज राज्य पर ऋण का भारी बोझ है.
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश पर 46,500 करोड़ रुपये का ऋण है. कांग्रेस नेता अपनी भूल को स्वीकार करने के स्थान पर प्रदेश की खराब वित्तीय हालत के लिए पूर्व भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं जो कि पूरी तरह अनुचित व असंगत है.
पूर्व कांग्रेस सरकार ने ही प्रदेश को दयनीय वित्तीय स्थिति की ओर धकेला है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान 45 से भी ज्यादा लोगों को विभिन्न बोर्डो तथा निगमों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री के सभी करीबी लोगों को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पदों से नवाजा जिससे सालाना करोड़ों रुपये के अनावश्यक खर्च का बोझ राज्य कोष पर पड़ा. कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के अन्तिम दिनों में बिना किसी वित्तीय प्रावधानों के विभिन्न घोषणाए की.
प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की भी घोषणा की
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मध्यनजर पूर्व कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की भी घोषणा की. प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं में से केवल कुछ को ही यह भत्ता प्रदान किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पुत्र को अध्यक्ष पद देने के लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की स्थापना की. 500 करोड़ रुपये की कौशल विकास भत्ता योजना को प्रदेश में प्रभावी ढंग से कार्यन्वित नहीं किया गया है. इस योजना के तहत पांच वर्षों के दौरान पांच लाख युवाओं को लाभान्वित करने के लक्ष्य के स्थान पर केवल 1.5 लाख युवाओं को लाभान्वित किया गया.
विक्रम सिंह तथा गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भू-माफिया, खनन माफिया, वन माफिया तथा ड्रग माफिया सक्रिया थे तथा प्रदेश में अराजकता व कानून अव्यवस्था थी. होशियार सिंह हत्या तथा गुड़िया कांड जैसी घटनाओं ने प्रदेश को शर्मसार किया तथा ‘देव भूमि’ को ‘अपराध भूमि’ में परिवर्तित कर दिया. कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की छवि को धूमिल किया है, जो शान्ति व सौहार्द माहोल के लिए जाना जाता है.
पूर्व सरकार राशि का सदुपयोग करने में पूरी तरह विफल रही
मंत्रियों ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल के दौरान एनडीए सरकार द्वारा दी गई राशि का सदुपयोग करने में पूरी तरह विफल रही है. कांग्रेस सरकार प्रदेश के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अधिसूचित 62 राष्ट्रीय उच्च मार्गों की विस्तृत परियोजना रिर्पोट तैयार करने में भी विफल रही. इसी प्रकार, पूर्व कांग्रेस सरकार प्रदेश में केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत एम्स अस्पताल के लिए भूमि प्रदान करने में भी नाकाम रही.
मंत्रियों ने पूर्व मुख्यमंत्री को इस प्रकार के भ्रामक व झूठे बयान देने से गुरेज करने की सलाह देते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों का कोई परिणाम नहीं मिलता। प्रदेश के लोगों ने राज्य में भारी सर्मथन दे कर भाजपा को सत्ता प्रदान की है तथा निकम्मी व भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को पूरी तरह नकारा है।