नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश जल निगम में 1300 पदों पर हुई भर्ती के घपले की जांच कर रही एसआईटी की टीम आजम खान से पूछताछ करेगी. पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को सोमवार सुबह बुलाया गया है. पेशी के समय खतरे की आशंका को देखते हुए एसआईटी ने आजम खान को पुलिस की ओर सुरक्षा उपलब्ध कराने को कहा है.
पढ़ें: उत्तर प्रदेश: अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे जल निगम के कर्मचारी
आजम खान जल निगम में हुई भर्ती के समय विभाग के मंत्री होने के साथ-साथ जल निगम बोर्ड के चेयरमैन भी थे. यह आरोप है कि भर्तियां आजम खान के अनुमोदन से ही की गई हैं. वहीं इससे पहले एसआईटी इस मामले में जल निगम के एमडी रहे पीके आशुदानी, आजम खां के निजी सचिव रहे सैयद अफाक अहमद और विभाग के तत्कालीन सचिव एसपी सिंह समेत 9 लोगों से इसी मसले पर पूछताछ की जा चुकी है.