सोलन. सोलन में जाने माने राष्ट्रीय बैंक के मैनेजर ने शराब के नशे में धुत होकर अश्लीलता की सभी हदे पार कर दी. उसकी इस हरकत ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. जानकारी के अनुसार युवती बैंक में अपने काम से गई तो पाया कि बैंक मैनेजर नशे की हालत में था.
युवती ने हिम्मत कर बैंक मैनेजर से अपना काम करवाने का आग्रह किया, लेकिन बैंक मैनेजर ने काम करने की बजाए उस से अश्लील हरकत की और वह यहां पर भी नहीं रुका और युवती के समक्ष अश्लील मांग रख दी. युवती आग बबूला हो गई और फिर युवती ने मैनेजर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी फिलहाल आरोपी मैनेजर सलाखों के पीछे है.
युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया
मामले की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी मैनेजर का मेडिकल करवाया जा रहा है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.अगर महिलाओं के साथ किसी तरह का अभद्र व्यवहार होता है, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि इस तरह के असमाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके.
वहीं, आरोपी मैनेजर ने कहा है कि उसने रोज़ की तरह केवल युवती से मजाक किया था. जिसने उसका गलत मतलब निकाल लिया है और उसने किसी भी तरह का नशे का सेवन नहीं किया है वह बिलकुल होश में है.
पहले तो हिमाचल की बेटियां वीराने में महफूज नहीं थी. लेकिन अब वह भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भे हवस के दरिन्दों का शिकार हो रही है. ऐसा नहीं कि बैंक के अन्य कर्मियों को इस बात की जानकारी नहीं थी. लेकिन एक बड़े अधिकारी के आगे छोटा अधिकारी अपनी जुबान खोलने से डरता है. जिसकारण ऐसे असमाजिक तत्वों के हौसले गलत काम करने के लिए बुलंद होते जाते हैं.