सोलन. शुक्रवार को बीती रात सोलन पुलिस को दो अलग-अलग मामलो में बड़ी सफलता हासिल हुई है. पहले मामले में पुलिस थाना दाडलाघाट के तहत स्कूटी चेकिंग के लिए रोकी गई तो चेक करने पर 250 ग्राम चरस बरामद हुई. स्कूटी चालक की पहचान बृजलाल पुत्र धनीराम गांव शरडमरास के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरे मामले में अवैध तस्करी का आरोपी भाग निकला है.
दूसरे मामले में पुलिस थाना अर्की में गुप्त सूचना के आधार पर एक कार की चेकिंग की गई जिसमें 25 पेटियां देसी शराब बरामद की गई. जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दाड़ला घाट और अर्की में पुलिस ने 250 ग्राम चरस और अर्की से 25 पेटियां शराब की पकड़ी है. उन्होंने बताया की एक मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं दूसरे मामले में शराब तस्कर की तलाश की जा रही है.