सोलन. साउथ वेल द वर्ल्ड स्कूल ने अपने वार्षिक समारोह का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया. इस समारोह में नौणी यूनिवर्सिटी के रिसर्च डयरेक्टर डॉ. जे एन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. कार्यक्रम में प्रधानाचार्या शशि जुल्का और कार्यकारी निर्देशक ऋषभ चोपड़ा ने बच्चो के अभिभावकों का अभिनंदन किया. डिजिटल पुस्तकालय और स्कूल इमारत के विस्तार और प्रयोगशाला के बारे में जानकारी दी.
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फेट था जो कि विद्यार्थियो के परिजनों द्वारा प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में सभी छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. एक से एक बढ़कर मनमोहक प्रस्तुस्तियां दी. बच्चो ने नदियों को बचाने का संदेश देते हुए पानी के महत्व के बारे मे एकांकी प्रस्तुत की गई.
स्कूल के कार्यकारी निर्देशक ऋषभ चोपड़ा ने बताया की स्कूल अपना एक साल पूरा कर चुका है. उनहोने कहा कि इस उपलक्ष्य में यही कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए इस का आयोजन किया गया.