किन्नौर. जिला मुख्यालय रिकांगपिओ मे एक महीने के अंदर एक दर्जन के करीब चोरी की घटनाएं सामने आयी हैं. वहीं पुलिस अब तक इन मामलों सुलझाने में विफल साबित हुई है. जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.
बता दें कि बीते एक महीने में ही रिकांगपिओ के सरकारी कॉलोनियों मे एक दर्जन कमरों का ताला तोड़ कर लाखों की नकदी व अभूषणो की चोरी होने की घटना सामने आयी है. पुलिस इन मामलों को अब तक नहीं सुलझा पायी है. रिकांगपिओ में हुई चोरी के घटनाओ के अलावा आस-पास के क्षेत्र में भी चोरी के मामले प्रकाश मे आये हैं.
रिकांगपिओ में जहां पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन का पूरा अमला रहता है इसके बावजूद चोरी की बढ़ती घटनाओं से आम जनमानस अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगा है. चोरों की धड़पकड़ न होने से लोगों का पुलिस प्रशासन से विश्वास उठने लग गया है.
पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी का कहना है कि जिला में पुलिस संगीन घटनाओ पर अंकुश लगाने के बदले बेवजह वाहनों के चालान करने में जुटी रहती है. उधर इस संबध में किन्नौर के पुलिस अधीक्षक गुरूदेव शर्मा ने कहा कि रिकांगपिओ में चोरी की घटनाओ पर से पर्दा उठाने के लिए छानबीन चल रही है. अब तक इन मामलो पर कोई धर-पकड़ नहीं हुई है.