धर्मशाला. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस उम्मीदवार व शहरी विकास मंत्री ने धर्मशाला में रोड शो निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया. कांग्रेस का रोड शो चामुंडा मंदिर से शुरू होकर योल जोरावर स्टेडियम सिद्धबाड़ी में खत्म हुआ.
जमकर नारेबाजी की
इस दौरान सैकड़ो बाइक व गाड़ियों ने रोड शो में शामिल होकर सुधीर शर्मा के पक्ष में जमकर नारेबाजी की. जोरावर स्टेडियम में सुधीर शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मतदान तक अपने बूथ पर जुटने के लिए कहा. मीडिया से बातचीत करते हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है. कांग्रेस पार्टी 40 से अधिक सीटें जीत कर फिर से सरकार बना रही है. वह अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त है. लेकिन चुनावों के दौरान कई तरह की बातें होती है.
शर्मा ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनके द्वारा पिछले 5 वर्षो में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में किए गए अथाह विकास के दम पर वह एक बार फिर से चुन कर विधानसभा पहुंचेगें. प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने के बाद धर्मशाला में जो केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए भूमि चयनित की गई है. उसका काम शुरू करवाना, आईटी पार्क का काम शुरू करवा कर युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यो को गति देकर ढाई तीन वर्षो में धर्मशाला का स्वरूप पूरी तरह चेंज किया जाएगा.