सुजानपुर. उपमंडल में मनाए जाने वाला राष्ट्रीय होली उत्सव अब तक संपन्न हुए होली उत्सवों से अलग होगा. मेले में राष्ट्रीय स्तर के आकर्षण लोगों का मनोरंजन करेंगे. मेले में अब तक जो चीजें देखने में नहीं मिली हैं उनके दीदार भी इस बार के होली मेले में होंगे. उक्त जानकारी उपायुक्त हमीरपुर राकेश कुमार प्रजापति ने सुजानपुर में आयोजित होली मेले की तैयारियों के लिए रखी बैठक में दी.
उन्होंने बताया कि मेले में लगने वाली प्रदर्शनियों में इस बार एक प्रदर्शनी होली मेले के इतिहास पर लगाई जाएगी. मेले में व्यापारी अधिक-से-अधिक पहुंचे और कारोबार करें इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा.
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान लगने वाले डोम जो मेले का आकर्षण होते हैं; उन्हें इस तरह से लगवाया जाएगा कि छोटी दुकानदारी उनसे प्रभावित न हों. मेले में चार सांस्कृतिक संध्या होंगी. हिमाचली, पहाड़ी के साथ-साथ पंजाबी सभी चीजों का तड़का सांस्कृतिक संध्या में लगेगा.
उपायुक्त ने मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया और तमाम जानकारियां विभागीय अधिकारियों से साझा की. मौके पर उपमंडल अधिकारी सुजानपुर वीरेंद्र शर्मा एसी टू डीसी अनुपम कुमार, खंड विकास अधिकारी सहायक आयुक्त मनीष कुमार, तहसीलदार सुजानपुर अशोक पठानिया सहित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.