सिरमौर. सड़कों पर धक्के खाने को मजबूर बेसहारा पशुओं के लिए जयराम सरकार एक अच्छी पहल करने जा रही है. सरकार ने प्रदेश के जिला सिरमौर में सुविधाओं से लैस 2 गौ सेंचुरी खोलने का निर्णय लिया है.
प्रदेश सरकार ने बेसहारा पशुओं के लिए जिला सिरमौर में दो गऊ अभ्यारण्य (सेंचुरी) बनाने का फैसला लिया है. जिसमें एक राजगढ़ उपमण्डल के कोटला बडोग में जबकि दूसरी नाहन उपमण्डल के महीपुर में बनाई जाएगी, जोकि हिमाचल प्रदेश में इस तरह की पहली सेंचुरी होगी. शुरुवाती चरण में राजगढ के कोटला बडोग गऊ सेंचरी में 100 बेसहारा पशुओं जबकि महिपुर में 50 पशुओं को रखने की व्यवस्था होगी.
बडोग सेंचरी का निर्माण करीब 50 बीघा में भूमि पर होगा जबकि महिपुर में 15 बीघा में गऊ सेंचरी बनाई जाएगी. उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने बताया की कई सुविधाओं से लेस इन गऊ सेंचुरी में पशुशाला, चारा भण्डारण, पशु औषद्यालय तथा एक चौकीदार कक्ष होगा ताकि सही तरीके से इनका संचालन हो सके.
सरकार के निर्देशों अनुसार जिला उपायुक्त ने जिला के सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि जिला में पूर्व में स्थापित की गई. गऊशालाओं का संचालन भी सुचारू रूप से किया जा सके. जिला में क्लस्टर स्तर पर भी ऊशाला बनाने की योजना है. कुल मिलाकर सत्तारूढ़ जयराम सरकार बेसहारा पशुओं को लेकर गंभीर है और प्रदेश सरकार की इस पहल की तारीफ की जानी चाहिए.