नई दिल्ली. राजधानी काबुल में हुए तालिबान हमले में 95 लोगों की जान चली गयी और 158 घायल हो गए. तालिबान के फिदायीन आतंकी दोपहर के आसपास शहर में यूरोपियन यूनियन और पुरानी गृह मंत्रालय बिल्डिंग के पास विस्फोटकों से लदी एक बस लेकर सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के आने जाने के लिए इस्तेमाल होने वाली एक गली में घुस गए, जहाँ उन्होंने इसमें विस्फोट कर दिया. घटना के बाद तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है.
बताते चलें कि यह पिछले कुछ महीनों में तालिबान द्वारा किया गया सबसे खतरनाक फिदायीन हमला है. इंटरनेशनल रेड क्रॉस ने आतंकी हमले में एम्बुलेंस के इस्तेमाल पर गहरा अफ़सोस जताया है. घायलों में कई की स्थिति गंभीर होने के चलते मृतकों की संख्या बढ़ने की भी सम्भावना है.