शिमला. हिमाचल प्रदेश के कॉलेज शिक्षकों के लिए भी बायोमेट्रिक मशीन पर हाजिरी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी डिग्री और संस्कृत कॉलेजों के प्रिंसिपलों को इस बात पर निर्देश जारी किए हैं. दो दिन के भीतर खराब पड़ी मशीनों को दुरुस्त करवाने के लिए कहा गया है.
स्कूलों के बाद कॉलेजों का आया नंबर
हिमाचल हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद शिक्षा विभाग ने हरकत में आते हुए बंद पड़ी बायोमीट्रिक मशीनों को ठीक करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बीते सप्ताह स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी बायोमेट्रिक मशीनों से सुनिश्चित करवाने के बाद अब कॉलेजों में भी इसे शुरू करने को कहा है.
सभी कॉलेज प्रिंसिपलों से इस बारे में रिपोर्ट भी निदेशालय भेजने को कहा गया है. उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से इस रिपोर्ट को प्रदेश हाईकोर्ट के समक्ष रखा जाएगा.
कोरोना संकट के चलते शिक्षा विभाग ने मार्च 2020 में बायोमीट्रिक मशीनों से हाजिरी लगाना बंद कर दिया था. हालात सामान्य होने के बाद भी इसको लेकर अनदेखी ही जारी रही. अब हाईकोर्ट में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के देरी से पहुंचने के मामले में हुई निंदा के बाद बायोमीट्रिक मशीनों पर दोबारा हाजिरी को शुरू किया जा रहा है.