नाहन. विभिन्न मांगों को लेकर आज नाहन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)के बैनर तले कई संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में किसान सभा,अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति,एसएफआई समेत कई संगठनों के लोग मौजूद रहे. प्रदर्शन के बाद सीपीएम की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी वह सीएम वीरभद्र सिंह को ज्ञापन भेजे गए. जिसमें कई मांगे उठाई गई है.
पीएम और सीएम से की ये मांगे
पीएम को भेजे ज्ञापन में मांग की गई है कि फसलों के लिए लागत का डेढ़ गुना दाम निर्धारित किया जाए. साथ ही किसानों की फसल खरीद के लिए केंद्रीय कानून बनाया जाए. ज्ञापन में सरकार से महिलाओं के लिए 33% आरक्षण लागू करने की भी मांग की गई है.
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि भूमिहीन किसानों को सरकार खेती योग्य भूमि उपलब्ध करवाएं. साथ ही मांग की गई है कि डिपूओं में पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध करवाया जाए. प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी सीपीएम ने चिंता जताई है.
डीजीपी को बर्खास्त करने की मांग
अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति ने गुड़िया प्रकरण मामले में डीजीपी को बर्खास्त करने की मांग की है. मीडिया को जारी बयान में प्रदेश की अध्यक्ष संतोष कपूर ने बताया कि पूरे मामले में पुलिस की जिस तरह से लापरवाह रही है. उसके लिए डीजीपी को भी बर्खास्त किया जाना चाहिए. डीजीपी को बर्खास्त नहीं किया गया तो जनवादी महिला समिति के प्रदर्शन जारी रहेंगे.