नई दिल्ली. धनबाद के फुटपाथ दुकानदारों ने अपने बच्चों के साथ धरना दिया. गुरुवार को दुकानदार शहर के रणधीर वर्मा चौक पर अपने बच्चों के साथ मांगों की तख्तियां लिये हुये थे. सभी की मांग हीरापुर हटिया मोड़ के पास बनने वाले वेंडिंग जोन में बसाने की है.
मालूम हो कि एक माह पूर्व हीरापुर हटिया के फुटपाथ दुकानदारों को हटाया गया है. दुकानदारों का कहना है कि दुकान हटाने के बाद भुखमरी की स्थिति आ गई है और बच्चों की स्कूल की फीस भी नहीं दे पा रहे हैं.
दुकानदारों ने नगर निगम द्वारा फुटपाथ विक्रेताओं को परिचय-पत्र नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वेंडिग दुकानदारों के साथ अबतक निगम की बैठक नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि नगर निगम असंवेदनशील हो चली है, जब काम नहीं रहा तो हम लोग कहां जायें और क्या करें. धरना में श्यामल मजुमदार, टुना सिंह, रितेश बहादुर सिंह, उमेश कुमार, दिलीप कुमार, सिकंदर वर्मा, अनिल कुमार समेत काफी संख्या में फुटपाथ दुकानदार शामिल रहे.