सोलन. सोलन में विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्थिरता पखवाड़ा के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें आईसीएसडब्लू संस्थान की करीब 50 छात्राओं व महिलाओं ने भाग लिया. इसमें संस्थान की 7 छात्राओं के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. छात्राओं ने बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाने पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए. साथ ही कार्यक्रम में छात्रों ने ‘बढ़ती आबादी, होगी बर्बादी’ गीत भी प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं व महिलाओं को जनसंख्या वृद्धि पर जागरूक किया गया और बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई.
विश्व जनसंख्या दिवस: सोलन में कार्यक्रम
Leave a comment