बड़सर (हमीरपुर). सलौणी-गलोड़ सड़क पर टाइल लगाने का कार्य चला हुआ है. इस कारण अब सड़क से आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की तरफ से अपर बाजार सलौणी और लोअर बाजार सलौणी को जोड़ने वाली कच्ची सड़क को ठीक करने के लिए कोई भी सहायता नहीं मिली है.
इस कारण व्यापार मंडल सलौणी ने खुद पैसे एकत्रित कर सड़कों को ठीक किया लेकिन बारिश होने से सड़क दलदल में तब्दील हो गई. इस कारण जीप व कारें नीचे से ऊपर नहीं चढ़ रही हैं. बाइक और स्कूटर को तो किसी तरह ऊपर चढ़ाया जा रहा है, लेकिन उन्हें भी धक्का देना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को हो रही है.
उन्हें पैदल ही ऊपर वाली सड़क पर पंहुचना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी अशोक कुमार, जीवन कुमार, राकेश कुमार, धीरज, विजय, विनोद का कहना है कि इस सड़क से आने जाने वालों को बहुत परेशानी हो रही है. नादौन से आने वाले लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस कच्ची सड़कों को दुरुस्त किया जाए. सहायक अभियंता अरविंद लखनपाल का कहना है कि जल्द ही इस सड़क को ठीक करवा दिया जाएगा.