कुल्लू. पर्यटन नगरी मनाली से 6 किमी दूर नेहरू कुंड के पास पर्यटक वाहन के लुढकने से 6 पर्यटक घायल हो गए. ये सभी पर्यटक दिल्ली के रहने वाले हैं. स्नो प्वाइंट कोठी से अपने वाहन इनोवा नम्बर डीएल-9सी-एई 2389 में वापस मनाली की ओर लोट रहे थे कि अचानक नेहरूकुंड मोड़ के पास वाहन सड़क से नीचे आ लुढका.
घायल पर्यटकों दीपन शर्मा, आकाश, मनमीत, मोनू, रजत और मनीष को मिशन अस्पताल मनाली में भर्ती किया गया है. कोठी और सोलंगनाला में बर्फबारी का शुरू हो गया है. जबकि मनाली घाटी में झमाझम बारिश हो रही है. जिससे धुंधी भी छाई हुई है. मनाली डीएसपी पुनीत रघु ने बताया कि सूचना मिलते ही हैड कांस्टेबल जस्पाल व उनकी टीम ने लोगों की मदद से सभी सैलानियों को नेहरूकुंड से मिशन अस्पताल पहुंचाया.
उन्होंने बताया कि सभी सैलानी दिल्ली के रहने वाले हैं और आज स्नो प्वाइंट से मनाली वापस लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान दीपन शर्मा, आकाश, मनमीत, मोनू, रजत व मनीष के रूप में हुई हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी सैलानी दिल्ली के आर जेड 101, ए ब्लाक मजफरगढ नई दिल्ली के रहने वाले हैं.
