मंडी(सुंदरनगर). उपमंडल सुंदरनगर के बाड़ी में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. वहीं नालनी, माहोल का रहने वाला चालक पर्श राम (45), पुत्र भादर सिंह रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से सुंदरनगर के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उस का उपचार चल रहा है. वहीं सुंदरनगर के डीएसपी तरनजीत सिंह ने बताया की पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है और घायल का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.