नई दिल्ली. यूपी के अमेठी में अकालतख्त एक्सप्रेस में संदिग्ध विस्फोटक मिला है. ट्रेन कोलकाता से अमृतसर जा रही रही थी. सुरक्षा दलों को जानकारी मिली कि ट्रेन में बम है. इसके बाद ट्रेन को अमेठी में रोककर ख़ाली करा लिया गया. तलाशी के दौरान टॉयलेट में विस्फोटक बरामद हुआ है. ट्रेन में बम होने की बात सुनकर यात्रियों में हड़कंप मच गया.
लखनऊ डिविज़न के आरपीएफ कमांडेंट सत्य प्रकाश ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अकालतख्त एक्सप्रेस की बी-3 कोच के टॉयलेट में बम जैसी चीज़ मिलने की जानकारी मिली है.
संदिग्ध चीज़ के साथ एक ख़त भी बरामद हुआ है. जिसमे इंडियन मुजाहिदीन के द्वारा आतंकी अबु जुदाना की मौत का बदला लेने की धमकी दी गई है. ख़त में लिखा गया है कि ‘दुजाना का बदला अब हिंदुस्तान को चुकाना पड़ेगा.’
ट्रेन में बम की ख़बर मिलते ही ट्रेन को तुरंत रोककर ख़ाली करा लिया गया. तलाशी के दौरान विस्फोटक बरामद हुआ. बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुँच गया. जिसने तलाशी के दौरान संदिग्ध विस्फोटक को बरामद कर लिया है. पूरी तरह तलाशी लेने के बाद ही ट्रेन को रवाना कर दिया गया. घटना के बाद किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.