धर्मपुर (मंडी). सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मन्त्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने कांढापतन मंडप उठाऊ पेयजल योजना के पम्प हाऊस पर औचक निरीक्षण किया. यहां की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं होने पर उन्होंने एसडीओ व जेई को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही काम में लापरवाही की वजह से जोगिन्द्रनगर विस क्षेत्र के मकरीड़ी सेक्सन के जेई को भी निलंबित किया गया है.
मालूम हो कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मन्त्री ठाकुर महेन्द्र सिंह टैंकों व पम्प हाऊस का औचक निरिक्षण कर रहे हैं. रविवार सुबह वह सीएम के स्वागत को लेकर जोगिन्द्रनगर जा रहे थे कि अचानक वे कांढापतन मंडप उठाऊ पेयजल योजना की तरफ मुड़ गए.
मंत्री बनने के बाद ही उन्होंने अधिकारियों को टैंकों की नियमित सफाई और स्टोर के सामानों की सूची बनाने के आदेश दिए थे. ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही थी.
मंत्री ने जोगिन्द्रनगर में भी आईपीएच विभाग के स्टोर का औचक निरिक्षण किया लेकिन वहां सब ठीक पाया गया.
वहीं जब इस बारे में सिचाईं एवं जन स्वास्थ्य मन्त्री ठाकुर महेन्द्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे और जहां भी अनियमितता पाई जाएगी वहां कड़ी कार्यवाई अमल में लाई जायेगी. उन्होंने कहा कि जब वह कांढापतन में पहुंंचे तो उन्होंने वहां अनियमितता पाई जिसके ऊपर यह कार्यवाई की गई है.
जो अनियमितताएं पाई गई वह इस प्रकार से है
- टैकों की सही सफाई न होना
- फिल्टर बैड में प्लास्टिक के डिब्बे मिलना
- फिल्टर मिडिया को बाहर रखना
- स्टाक सामग्री की सूची न लगाना इत्यादि