ऊना. पुलिस ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए संतोषगढ़ स्थित स्वां नदी से चार ट्रकों और तीन ट्रैक्टर्स के चालान किए हैं. सभी चालान कोर्ट को भेज दिए गए हैं. एसपी दिवाकर शर्मा की अगुवाई में अवैध खनन माफिया के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत कई स्थानों पर छापेमारियां की जा रही हैं.
सोमवार रात पुलिस टीम ने संतोषगढ़ स्थित स्वां नदी में छापेमारी करते हुए चार ट्रकों और तीन ट्रैक्टर्स में अवैध खनन कर रेत भरते हुए पाया गया. पुलिस ने तमाम गाड़ियों के चालान किए. मामला कोर्ट में पहुंचा दिया गया है. एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि जिला में किसी भी तरह के माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा, जिससे कानून व्यवस्था पर प्रश्र चिन्ह लगे.