सिरमौर(पांवटा साहिब). इस वर्ष की राज्य स्तरीय अंडर-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गवर्नर ट्रॉफी को सिरमौर जिला ने अपने नाम किया है. हाल ही में धर्मशाला में सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिरमौर की लड़कियों ने जहां पहला स्थान हासिल किया वहीं लड़के भी दूसरे स्थान पर रहे. गवर्नर ट्रॉफी खेलों में पूरे वर्ष की उपलब्धियों के बाद अंको के आधार पर प्रदान की जाती है.
शिक्षा उपनिदेशक प्रारम्भिक दिलीप सिंह नेगी ने इस उपलब्धी का श्रेय खिलाड़ियों, शारीरिक शिक्षकों के साथ-साथ सिरमौर के एडीपीओ रमेश सरेक को दिया है. रमेश सरेक के एडीपीओ का पदभार संभालने के बाद जिला ने प्रदेश में दो बार पहला व दो बार दूसरा स्थान हासिल किया है. इस उपलब्धी में सुरला के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक पृथ्वी सिंह तथा मिडल स्कूल बलसार के विक्रम सिंह का भी पूर्ण सहयोग रहा है.
दीदग स्कूल की महक ने हाई जंप में प्रथम स्थान हासिल किया
एडीपीओ ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लड़कियों में दीदग स्कूल की महक ने हाई जंप में प्रथम स्थान हासिल किया. जामनीवाला स्कूल की इरम ने हाई जंब तथा लौंग जंप में दूसरा स्थान पाया. पांवटा साहिब के गुरुनानक मिशन स्कूल की सतविन्द्र कौर ने 200 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया. लड़कों के वर्ग में तारुवाला पांवटा साहिब स्कूल के सूरज कुमार ने डिसकस थ्रो में पहला तथा 600 व 400 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया. शीघ्र ही जिला के सभी विजेता व उप-विजेता खिलाड़ियों को जिला मुख्यालय नाहन में निदेशक शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा.